मीरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रातः 9:00 से 2:00 बजे तक होगी ओपीडी

मीरापुरः कोरोना वायरस के चलते मीरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी बंद हो गई थी जिस कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हुए लॉक डाउन के बाद मीरापुर स्थित सरकारी अस्पताल में कोई भी डॉक्टर कर्मचारी ना मिलने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड रहा था। बीमार व्यक्ति को जानसठ सीएचसी में जाना पड़ता था वाहन उपलब्ध ना होने के कारण और लॉक डाउन के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड रहा था। इस समस्या को देखते हुए मंडल अध्यक्ष शिवम राजवंशी ने इस समस्या को सीएमओ मुजफ्फरनगर से अवगत कराया और बताया कि कस्बे से जानसठ अस्पताल काफी दूर होने के कारण लोगों में समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगो को हो रही समस्या को देखते हुए सीएमओ मुजफ्फरनगर ने सोमवार को प्रातः 9बजे से 2 बजे तक एक केमिस्ट और एक सहायक की डयूटी मीरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा दी है।