मेरठ। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन में गेहूं लेने के बाद उसे पिसवाने की चिंता में डूबे गरीबों को जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को राहत दी है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले में घरेलू आटा चक्कियों द्वारा गेहूं की पिसाई करने पर रोक नहीं है।
वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी तथा मेडिकल कालेज कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने देर रात बयान जारी किया कि कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों को फाइव स्टार होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। डॉक्टरों के समान सुविधाएं मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ को भी दी जाएं। कर्मचारियों के साथ भेदभाव न किया जाए।
आटा चक्कियों की पिसाई पर नहीं लगेगी रोक